दिल्ली स्थित सोनम कपूर के घर से करोड़ों का सामान गायब हो गया है

अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अभी सोनम कपूर सुर्खियों में छाई हुई है

ऐसे में सोनम कपूर का घर चोरी का मामला भी सुर्खियों में छाया है

सोनम कपूर और आनंद अहूजा के दिल्ली वाले घर से चोरों ने 1. 41 करोड़ का कैश और ज्वेलरी चोरी कर लिया है

इस मामले में इनके परिवार में तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दिया है

यह उनका ससुराल है जिसमें सोनम कपूर के सास, ससुर और दादी सास के साथ रहेते है

चोरी की खबर उनको 23 फ़रवरी को हुवी जब उनकी दादी सास सरला आहूजा ने तिजोरी 2 साल बाद खोली

इनके इस घर में 25 नौकर, 9 कारेटकेर और कुछ ड्रायवर्स भी काम करते है

मामला दर्ज होने पर पुलिस चोरी की तारिक और चोरी का पता लगाने की कोशिश तेज कर दी है

अब देखना होगा दिल्ली पुलिस चोरों का कितना जल्दी पता लगा पाती है