टीवी एक्टर्स संग्राम सिंह और पायल रोहतगी आज 9 जुलाई को आगरा में शादी कर ली है
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह बहुत निजी तरीके से शादी के बंधन में बंध चुके है
पायल रोहतगी एक टीवी एक्ट्रेस है और संग्राम सिंह एक रेसलर रहे चुके है
हाल ही में पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है
दोनों ही यानि के नव विवाहित जोड़ी बहुत खुश नजर आ रही है
शादी के बंधन में बंधने के लिए पायल ने लाल रंग का जोड़ा चुना
जबकि संग्राम सिंह ने ऑफ़ वाइट रंग का सलवार कुर्ते का चुनाव किया
दोनों का प्रेम संबध कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चित था
लेकिन शादी के लिए जोड़े ने 9 जुलाई 2022 के दिन को चुना