मुकेश अंबानी की फॅमिली हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है
लेकिन अभी मुकेश अंबानी की भतीजी ईशिता अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है
ईशिता मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी है
ईशिता के पापा का नाम दत्तराज सलगांवकर है जो एक बड़े बिजनस मेन है
ईशिता की पहली शादी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी के साथ हुवी थी
इशिता और नीशल की शादी 4 दिसंबर 2016 को हुवी और जल्द ही वे अलग हो गए थे
अब इशिता की दूसरी शादी नेक्सज़ू मोबिलिटी के संस्थापक अततुल्य मित्तल के साथ हुवी है
इशिता सलगांवकर और अतुल्य मित्तल का विवाह भी खूब भव्य तरीके से हुवा है
इशिता की शादी और प्री-वेडिंग उत्सव बकिंघमशायर के स्टोक पार्क एस्टेट में हुवी
यह भव्य संपत्ति 79 मिलियन अमरीकी डालर की बताई जाती है जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग रु592 करोड़ है
शादी के खर्च को देखते हुवे यह भी दुनिया की कुछ महंगी शादिओं में शुमार है