करोना के बाद जिस बीमारी से दहशत मची हुवी है उसने भारत में भी दस्तक दे दी है
भारत में Monkeypox VIrus के पहले मामले की पुष्टि हो गयी है
इस बीमारी से संक्रमित पाए जाना वाला पहला शख्स केरल का रहने वाला है
केरल के इस शख्स की पुष्टि हुई है वह कुछ समय पहले UAE से भारत लौटा था
लक्षण की बात करें तो उसे तेज बुखार के साथ उसके शरीर पर फफोले पाए गए है
लक्षण को देखते हुए उसके सैंपल को पुणे लेबोरेटरी में भेजा गया
जिससे उसके भारत में पहले Monkeypox संक्रमित मरीज के तौर पर पुष्टि हुवी है
इस मामले को देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने एहतियात बरतने को कहा है
इसके साथ WHO और ICMR के मुताबिक सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है
फिलहाल Monkeypox पीड़ित व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है
अब तक दुनिया 27 देशों में Monkeypox के करीब 800 मामले सामने आ चुके है