मारुति ने अपनी एसयूवी को ग्रैंड विटारा नाम से लॉन्च कर दिया है
मारुति की ग्रैंड विटारा कार प्रेमियों को बहुत पसंद आने वाली है
कार प्रेमियों को यह इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट्स में मिलने वाली है
ग्रैंड विटारा ख़ास कर क्रेटा और सेल्टोस को कड़ी टक्कर देने वाली है
इंडिया में मारुति ने उसकी लॉन्च की तारीख 20 जुलाई 2022 रखी है
ग्रैंड विटारा 116PS 1.5-लीटर मजबूत-हाइब्रिड और 103PS 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है
मार्किट में मौजूद और कारो के मुकाबले आपको इसमें गजब की माइलेज मिलने वाली है
नेक्सा के जरिए इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग भी चल रही है जिससे आप इसे बुक कर सकते है
मारुति ग्रैंड विटारा कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है
आप इसे लेने के बारें में सोच रहे है, तो केवल 11,000 देकर ऑनलाइन इसे बुक कर सकते है