अगर आपके कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लगे है तो आप इन  तरीकों का उपयोग करें आपको जरूर लाभ होगा

नारियल के तेल में करी पत्ते को डाल कर चटखने तक गर्म करें और छानकर बालों में मालिश करें

करी पत्ता 

आंवले को पीस कर बारीक़ पेस्ट बनाएं और बालों की जड़ों पर मालिश करें

आंवला

नारियल का तेल और एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर सिर और बालों की मालिश करें

नारियल तेल और नीबू का रस

हर रोज खाली पेट कच्चे काले तिल के बीजों को खाना बालों के लिए फायदेमंद होता है

काले तिल 

प्याज का पेस्ट बनाकर बालों पर लगा लें और इसे एक घंटे बाद धो लें इससे फायदा होगा 

प्याज का पेस्ट

चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर पानी में मिलाकर 10 मिनट तक उबालें और उस पानी से बालों को धोएं

चाय और कॉफी

आधा कप सूखी मेहंदी और तेजपत्ते में दो कप पानी मिला कर उबालें और इसे ठंडा होने पर अपने बालों में लगाएं

मेहंदी और तेजपत्ता