Jugjugg Jeeyo Movie  Review

जुगजुग जीयो मूवी इस बार बॉलीवुड में कई उम्मीदों लेकर आई है

बॉलीवुड कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहा है

इसलिए फैंस को जुगजुग जीयो मूवी का बेसब्री से इंतजार है

मूवी 24 जून यानी के इस शुक्रवार को स्क्रीन पर रिलीज होगी

मूवी में अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली जयस्व दिग्गज कलाकार शामिल है

राज मेहता निर्देशित इस फिल्म में सभी कलाकारों की जमकर  प्रशंसा हो रही है 

मूवी कॉमेडी पर आधारित है जिसमें वरुण धवन ने खास भूमिका निभाई है

कियारा आडवाणी भी फिल्म में बहुत खूबसूरत लग रही है

अब देखना होगा 24 जून को यह फिल्म कितनी हिट होती है