Home Remedies for Dizziness Hindi
5 मुनक्के को पानी में मसलकर पीने से चक्कर आना बंद हो जाते है
कच्ची हल्दी को पीसकर सिर पर लेप की तरह इस्तमाल से चक्कर आना बंद हो जाते हैं
2 कप पानी में 2 लौंग को डालकर उबालकरपिएं इस प्रयोग से चक्कर आना बंद होते हैं
चक्कर आने पर प्याज के रस को सूंघे इससे भी चक्कर में फायदा होता है
अदरक के रस के साथ तुलसी का रस और शहद मिलाकर पीने से चक्कर आने बंद होते है
गर्मी के कारण आने वाले चक्कर पर सौंफ को पीसकर सिर पर लगाने से चक्कर में आराम मिलता है
कई बार ब्लड प्रेशर की वजे से चक्कर आना जैसी समस्या होती है। आमतौर पर घरलू उपचार से इसमें लाभ होता है
यदि घरलू उपचार से चक्कर आना बंद न हो तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
Oats खाने के फायदे
Click here