आप मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते है, तो इन आसान घरलू उपचार से आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते है

नींबू के रस में रुई डुबोकर इसे मुंहासों के प्रभावित जगह पर लगाएं, सूखने के बाद फिर अच्छी तरह धो लें

नींबू का रस

लहसुन की 1 कली का रस निकालकर इसे अपने मुंहासों पर मलें, सूखने के बाद पानी से धोकर सुखा लें

लहसुन 

बर्फ जमने के बाद, क्यूब को एक पतले कपड़े में लपेटकर कुछ समय पिंपल्स पर लगाएं

बर्फ

चेहरे पर 4 से 5 मिनट अपनी उंगलियों से धीरे से मालिश करें, फिर गर्म पानी में कपड़े को भिगोकर अतिरिक्त तेल को पोंछ लें

जैतून तेल 

ग्रीन टी ठंडी करके चैहरे पर लगाकर सूखने दें,  फिर पानी से धो लें इसके बाद थपथपा कर सुखा लें

ग्रीन टी

ताजा पुदीना के पत्तों को बारीक़ काटकर दही या शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद पानी से धो लें

पुदीना

इन आसान घरेलू उपचार का प्रयोग करके आप अपने मुंहासों की समस्यां जो दूर कर चेहरे को सुंदर बना सकते है