Extreme Hair Growth Tips
मेथी दानों को रात भर पानी में भिगोकर अच्छी तरह मिलाएं और बालों में इसे हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें
मेथी का मास्क
नारियल के तेल में कुछ सूखे करी पत्ते मिलाकर भूनें और इस तेल को बालों में रात भर लगाएं रखें
करी पत्ते
अरंडी के तेल को थोडा सा गर्म करके सिर और बालों पर मालिश करें
अरंडी का तेल
बालों की अच्छी सफाई और देखभाल के लिए अच्छी कॉलिटी के शैम्पू का इस्तमाल करें
शैम्पू
ताजा एलोवेरा जेल निकालें और हेयर मास्क की तरह स्कैल्प और बालों पर लगाएं
एलोवेरा
रात भर पानी में धुले हुए चावल को भिगोकर छान लें और इसे हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करें
चावल का पानी
महीने में कम से कम २ बार बालों पर महेंदी के मास्क का प्रयोग करें
मेहँदी
इन इजी टिप्स को फॉलो करके अपने बालों की सुंदरता और बालों की ग्रोथ को बढ़ाएं