SBI Loan for Small Business 2022 Hindi : अगर आप पहले से बिजनेस करते हैं, और अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए आपको बिजनेस लोन की जरूरत है। तो आप भी SBI Business Loan के लिए apply कर सकते हैं।
SBI बिज़नेस लोन कैसे लें और लोन लेने के लिए किन-किन documents की जरूरत पड़ेगी, आपको कैसे अप्लाई करना है और इसके लिए क्या Eligibility की Requirement है। इसके बारे में हम विस्तार से इस Article में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं SBI से लोन कैसे ले।
दोस्तों, आपको लोन तो कई बैंक ऑफर करते हैं लेकिन आपको एसबीआई से लोन क्यों लेना चाहिए इसके बारे में जानना जरूरी है। तोआईये जानते है । आपको SBI से लोन क्यों लेना चाहिए।
- रूपीक गोल्ड लोन क्या है? और कैसे लें ?
- पर्सनल लोन क्या है और आसानी से कैसे लें
- SBI बिज़नेस लोन कैसे लें
1) SBI Loan लेने के फायदे :
- इंट्रेस्ट रेट : SBI Low Interest Rate hindi :
SBI से आप अधिकतम 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं। आपको इस loan amount पर लगने वाला interest charge बहुत कम होगा। अगर आप इतना ही loan amount दूसरे बैंक से लेते हैं। तो आपको इसका Interest Rate और processing fee SBI के मुकाबले अधिक देनी होगी।
- डॉक्यूमेंट : Documents
Business Loan sbi से aply करने के लिए आपको कम डाक्यूमेंट्स की आवश्कता होगी । इसके अलावा hidden cost यानी अतिरिक्त शुल्क के लिए आपको लगभग कुछ भी नहीं देना है।
- गारंटर : Guarantor
SBI से लोन लेने की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यहां गारंटर की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
आप जानते होंगे, अगर आप किसी बैंक से कोई लोन लेते हैं। तो वहाँ आपको एक गारंटर की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि आपको कुछ Property पेपर देने होंगे। जैसे घर या भूमि के पेपर देने होते हैं।
इसके ही आधार पर आपको वहां से लोन मिलता है। नहीं तो आपकी लोन के लिए किसी व्यक्ति को गारंटर बनना पड़ता है। ताकि अगर आप वहां लोन अमाउंट नहीं चुका सकते। तो बैंक आपके Property को बेचकर loan amount वसूल कर सकता है।
नहीं तो वह व्यक्ति जो आपका गारंटर बना है, उसे वहां आपकी लोन अमाउंट को भरना होगा। इसलिए यहाँ से लोन लेने की ख़ास बात है, की आपको यहां किसी गारंटर की जरूरत नहीं है।
1) Business Loan SBI in Hindi :
एसबीआई loan apply जो भी व्यक्ति करना चाहता है। उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। SBI business loan के अलावा यहां से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। इसके लिए आपका आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा नहीं है, तो सबसे पहले आपको अपने सिबिल स्कोर को अच्छा करना होगा। इसके बाद ही आप लोन लेने के लिए अप्लाई करें। खराब सिबिल स्कोर के चलते आपका application rejected भी हो सकता है। इसीलिए सिबिल स्कोर बहुत महत्वपूर्ण है।
2) SBI Loan for Small Business 2022 loan apply :
आप sbi से business boan लेना चाहते हैं। तो आप बिजनेस लोन और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका एक ही है। तो आप एक ही तरीके से पर्सनल लोन और बिजनेस लोन दोनों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए आपको Proper Documents की जरूरत पड़ेगी। जिसके बारे में हम आगे जानेंगे अगर आपके पास भी Proper Documents है तो आप भी sbi loan लेने के बारे में सोच सकते हैं। Documents के आधार पर सिर्फ 59 मिनट पर आपको यहां से पता चल जाएगा कि आप एसबीआई से लोन लेने के लिए eligible है कि नहीं।
3) SBI बिज़नेस लोन कैसे लें : SBI Loan for Small Business 2022 Hindi
एसबीआई से लोन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट SBI को open कर लेना है। जिस पर आप बिजनेस लोन और पर्सनल लोन दोनों के ही लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें आपको सभी प्रकार के लोन की जानकारी दी जाएगी कि आप यहां से कौन-कौन से लोन जैसे बिजनेस लोन पर्सनल लोन होम लोन एमएसएमई लोन ऑटो लोन सभी प्रकार के लोन की जानकारी आपको यह दी जाएगी। आप यहां से 10000 से 1000000 तक का लोन ले सकते हैं।
4) SBI Documents
- आप एसबीआई से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास जीएसटी नंबर होना जरूरी है।
- आपके पास 1 से 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न भी होने चाहिए।
- आपके पास पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट होने चाहिए।
- इसके बाद आपको अपने शॉप की डिटेल्स के बारे में बताना होगा।
- यह सभी Details भरने के बाद आपको 59 मिनट के अंदर बता दिया जाएगा कि आप एसबीआई लोन लेने के लिए eligible है या नहीं।
बिजनेस लोन के अलावा आप यहां से पर्सनल लिया होम लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको इन्हीं सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- इसके लिए भी आपको 1 से 3 साल की इनकम टैक्स रिटर्न्स को देना होगा।
- 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी
- अपनी पर्सनल डिटेल्स भी बतानी होगी आप क्या जॉब करते हैं।
आप की सैलरी कितनी है एंप्लॉयमेंट के बारे में मैं बताना होगा। आप Salaried Person है या self employed है यह भी बताना होगा।
इसके बाद आपके सारे डाक्यूमेंट्स और डिटेल के आधार पर आपको लोन मिल जाता है।
निष्कर्ष :
इस तरह आप अपने बिजनेस के लिए एसबीआई से के लिएअप्लाई कर सकते हैं। और अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं। तो आप भी एसबीआई से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें और अपने बिजनेस को बड़ा करें।
आशा करता हूं, SBI Loan for Small Business 2022 Hindi article में दी हुई जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आई होगी। | SBI बिज़नेस लोन कैसे लें से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे हमें कॉमेंट्स में पूछ सकते हैं। Personal Loan, Business Loan, Gold Loan, Credit Card Bike Insurance, Car Insurance के बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें। #personal loan#gold loan#business loan#insurance