रूपीक गोल्ड लोन क्या है? 2022 इसके बारे में क्या आप जानना चाहते हैं, इसके अलावा की यह कंपनी Genuine है, और क्या हमें इस कंपनी से लोन लेना चाहिए या नहीं। और क्या सच में ये कंपनी लोन देती है और लोन लेने के बाद आपका gold कितना secure रहता है।
इसके अलावा आप लोन लेना चाहते है, तो आप रूपीक गोल्ड लोन कैसे लें? लोन लेने के process के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी में आपको दूंगा। इसके अलावा इससे संबंधित आपके मन में जो भी doubt है वह भी clear होंगे । तो चलिए शुरू करते हैं।
ये भी पढ़े :
Rupeek क्या है?
रूपीक गोल्ड लोन क्या है? 2022 रूपीक एक ऐसा loan app है, जिसकी मदद से आप सिर्फ कुछ documents की मदद से 24 घंटे के अंदर gold loan ले सकते हैं।
इससे लोन लेने लोन लेने के लिए आप इसकी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर rupeek gold loan customer care number पर बात करके भी अपने गोल्ड पर लोन लेने की process कर सकते है।
Rupeek Gold Loan 2022 Documents Requirments : रुपेक गोल्ड लोन डाक्यूमेंट्स 2022 :
1. आधार कार्ड : Aadhaar Card
2. वोटर आईडी : Voter ID
3. पासपोर्ट : Passport
4. ड्राइविंग लाइसेंस : Driving License
5. उपयोगिता बिल / स्थानीय पते का पट्टा समझौता (फोन / गैस / बिजली / पानी / ब्रॉडबैंड आदि) उपरोक्त में से किसी एक द्वारा समर्थित : Utility Bill / Lease Agreement of local address (Phone / Gas / Electricity / Water / Broadband etc) supported by any one of the above
Rupeek Gold Loan Customer Care Number : रुपीक गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर :
080 6818 6888 [ Between 9:30 am to 7:00 pm weekdays including Saturday, Sunday and excluding government holiday ]
गोल्ड लोन लेने के लिए आपको इस rupeek gold loan app को play store से download करना होगा । जिस की rating play store पर 4. 6 के करीब है। इसलिए, गोल्ड लोन लेने के लिए यह सबसे अच्छा app है, जो play store पर उपलब्ध है।
लेकिन rupeek gold loan app की बात करें तो यह भारत के कुछ बड़े शहरों के लिए ही Applicable है। तो आप भी किसी बड़े शहर मैं रहते हैं, तो ही इस ऐप की मदद से 24 घंटे के अंदर gold loan ले सकते हैं।
रूपीक गोल्ड लोन कैसे लें? Rupeek Gold Loan 2022 कैसे लें?
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर play store से इस rupeek gold loan app को download कर लेना है। रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
वैसे तो आप प्ले स्टोर पर जाकर भी रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं मगर मेरे द्वारा दी गई इस लिंक से यह एप डाउनलोड करने पर आप 2000 तक के बेनिफिट पा सकते हैं।
2. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप ओपन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आप इसमें अपना ईमेल और फोन नंबर डालकर आपके मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी डालकर अकाउंट बना ले।
अकाउंट बनने के बाद आपको इसकी होम स्क्रीन पर गोल्ड की price value पर ग्राम कितनी है, और कितने पैसे मिलेंगे यह सब आपके dash board पर दिखाई देगा।
3. वेज बोर्ड पर आपको इसके पार्टनर federal bank और karur vysya bank दिखाई देंगे। जो आपको गोल्ड लोन उपलब्ध कराते हैं।
इसके बाद आप Get New Gold Loan पर click करेंगे। इसके बाद आपको अपने पूरे नाम की detail भरनी है, और I want a gold loan पर click करना है।
इसके बाद आपको जितना अमाउंट चाहिए उस amount को भर देना है। amount भरने के बाद आपको i want to get new gold loan पर क्लिक करना है।
4. रूपीक गोल्ड लोन एप्लीकेशन door step service है। इसलिए, आपकी detail feel करने के 24 घंटे के भीतर आपके दिए हुए Address पर इनके executive आ जाएंगे।
5. यह executive आपका गोल्ड Check कर लेंगे, और चेक करने के बाद आपसे आपका गोल्ड ले लेंगे । इसके बाद आपके account में लोन का amount जमा कर देंगे। इस तरह आप 24 घंटे के भीतर आसानी से रूपीक गोल्ड लोन से लोन ले सकते हैं।
लोन मिलने के बाद आप जब भी चाहो अपने लोन की amount जमा करवा कर फिर से अपना गोल्ड वापस ले सकते हैं।
इस ऐप की यह स्वाभाविक बात है, कि आपको लोन के बदले अपना गोल्ड जमा करवाना ही होगा। आपके गोल्ड के बदले उसकी Valuation को देखते हुए यह आपको Gold अमाउंट को Sanction karenge।
यह सारा process genuine है। इसलिए, कई लोग इस app से लोन लेते हैं और आसानी से आपको लोन मिल भी जाता है। यह बड़े शहरों मेगा सिटी में बहुत आसानी से काम करते हैं, लेकिन आप किसी छोटे शहर से इस लोन को apply करते तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
तो आपको किसी प्रकार की पैसों की emergency है, और आपके घर पर गोल्ड पड़ा हो, तो आप दूसरे किसी लोन लेने की प्रोसेस से बचने के लिए रूपीक गोल्ड लोन का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से और जल्दी अपने गोल्ड पर लोन ले सकते हैं। इसके itrest rate भी बहुत ज्यादा high नहीं है।
निष्कर्ष :
तो रूपीक गोल्ड लोन क्या है? Rupeek Gold Loan 2022 कैसे लें? से संबंधित सभी उपयोगी जानकारी मैंने आपको बता दी है। तो आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से और बहुत जल्द अपने गोल्ड पर लोन ले सकते हैं।
आशा करता हूं, इस लेख में दी हुई जानकारी की मदद से आप भी रूपीक गोल्ड लोन का इस्तेमाल करके अपनी पैसों की समस्या को दूर कर गोल्ड लोन ले सकते हैं।
आपके दोस्तों, और परिवार में कोई पैसों की समस्या से परेशान है, तो आप उसे यह article share करके उसकी मदद जरूर करें। Personal Loan, Business Loan, Gold Loan, Credit Card Bike Insurance, Car Insurance के बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें। #personal loan#gold loan#business loan#insurance