Paytm Loan Hindi : कई बार ऐसा होता है कि हमें Urgent पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में हम अपने दोस्तों, और रिश्तेदारों के पास पैसे की मांग करते हैं। लेकिन इसके बहुत कम chances होते हैं, कि हमें उनसे पैसे मिले और हमारी पैसों की परेशानी ख़त्म हो।
लेकिन, इसमें घबराने की कोई बात नहीं। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं, पेटीएम पर लोन कैसे लें। और paytm personal loan कैसे मिलेगा और इसके लिए आपको किन-किन documents की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए शुरू करते हैं, how to get loan from paytm in Hindi.
Paytm se Loan Kaise Lete hain :
पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल इस्तेमाल करना होगा। तो इसमें जाहिर है, आपको paytm instant loan लेने के लिए paytm app की जरूरत पड़ेगी। paytm से लोन आपको इसके partner Hero Fincorp limited की तरफ दिया जायेगा।
पेटीएम लोन कस्टमर केयर नंबर : Paytm Personal Loan Customer Care Number :
Paytm Customer Helpline Number 24*7: 0120-4456-456
paytm personal loan process in Hindi बहुत ही आसान है। इसमें आपको ₹ 10,000 से लेकर ₹ 2,00,000 तक का Instant लोन मिलता है। अगर आप पहले से पेटीएम एप यूज कर रहे हैं,। तो आपको पेटीएम से लोन लेने के लिए इस ऐप को open कर लेना है।
पेटीएम से लोन कैसे लें?
1) paytm app को download करें।
2) एप open करने के बाद अगर आपको यह Option शो नहीं होता,
3) तो आपको ऊपर सर्च बार पर पर्सनल लोन टाइप करके सर्च कर लेना है। इसके बाद इस पर्सनल लोन के Option पर आपको click कर लेना है।
4) पर्सनल लोन क्लिक करने के बाद आपको यहां No Documents Needed का Option शो होगा।
इसका मतलब यह है कि यह बिल्कुल digital है इसके लिए आपको किसी document की जरूरत नहीं होगी। इसलिए, यह transparent paper lace पर्सनल लोन होगा।
और आपको पेटीएम की तरफ से कोई भी call verification के लिए नहीं आएगा। और इसके लिए आपको कोई signature करने की भी जरूरत नहीं होती।
इसीलिए ये fully digital process का लोन है इसके लिए आपको किसी paper work और verification की जरूरत नहीं पड़ती।
paytm loan apply online आप 24 * 7 कभी भी कर सकते हैं, और जब चाहो तब लोन का पूरा amount भरकर आप अपनी लोन को बंद भी कर सकते हैं।
आपको अपने EMI के जरिए, इस लोन की amount को भरना होता है, और लोन amount का EMI आप समय पर करते है। तो आप का credit score भी बढ़ता है। जिससे आपको future में फिर से लोन लेने में आसानी होती है।
5) पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको सिर्फ अपना पैन कार्ड की detail भरनी होगी और यह सिर्फ 2 मिनट की process है।
इसके लिए, 3 step है
- Full Name
- Date of Birth
- PAN Number
6) इसके बाद आपको कुछ purpose के ऑप्शन शुरू होंगे, जिसके लिए आपको अपने मुताबिक अपने लोन purpose सिलेक्ट करके done कर देना है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
7) इसके बाद आपको कुछ Option दिखाई देंगे सैलरी, self employed और not employed आपको अपने हिसाब से इसमें से option select करके confirm कर लेना है।
इधर आपको एक बात का ध्यान रखना है । अगर आप लोन लेना कहते है तो Not Employed पे click नहीं करना वार्ना आपका लोन cancle हो सकता है ।
8) यह सभी process के बाद ऐप कुछ समय लेगा और इसके बाद आपकी Eligibility Check होगी। Eligibility Check होने के बाद आपको अपनी loan offer का amount show होता है।
9) इस पूरे process के बाद आपको अपना loan amount और emi का amount भी Show होता है। loan amount show के साथ आपको लोन की processing fee और GST के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
यह पूरी procedure follow करके आप बहुत आसानी से अपने घर बैठे पेटीएम से लोन ले सकते हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों, paytm loan interest rate के charges बहुत high 30% सालाना होते हैं। इसीलिए आपको paytm personal loan hindi लेने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।अगर आपको पैसों की बहोत अर्जेंट जरूरत हो तो ही आपको इस high interest rate के चलते पर्सनल लोन लेना चाहिए।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको अपने बैंक में जाकर loan apply करनी चाहिए तो शायद आपको इससे कम interest rate में लोन मिल सकें.
तो यह थी पूरी जानकारी Paytm Loan hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें जिसकी मदद से आप घर बैठे पर्सनल लोन बहुत जल्दी और आसानी से ले सकते हैं।
पर्सनल लोन लेना और समय पर इसे भरना एक जिम्मेदारी भरा काम है। तो आपको सोच समझकर paytm loan apply करना चाहिए। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो और आपके सर्कल में कोई पेटीएम से लोन कैसे ले जानना चाहता हूं तो उसे यह article जरूर share करें। Personal Loan, Business Loan, Gold Loan, Credit Card Bike Insurance, Car Insurance के बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें। #personal loan#gold loan#business loan#insurance