आप मे से कई सारे student ऐसे है जो Pariksha pe Charcha 2023 Certificate Download करना चाहते है। लेकिन उन्हे इसे download करनें में समस्या या रही है।
तो आप भी उन्ही में से एक है, और आप इस पोस्ट पर आए है, और जानना चाहते है की Pariksha pe Charcha 2023 Certificate Download Kaise Kare, तो इस पोस्ट में आपकी समस्या का पूरा solution मौजूद है।
तो चलिए, शुरू करते है, how to get pariksha pe charcha certificate 2023 in hindi।
Pariksha pe Charcha 2023 Certificate Download Kaise Kare
सबसे पहले, Google.com खोलें और pariksha pe charcha 2023 search करें। 1st link “mygov.in“ पर क्लिक करें। direct आने के लिए, इस लिंक यहाँ Click here क्लिक करें। इसके बबद आपको मे step by step फोटो के जरिए, Pariksha pe Charcha 2023 Certificate Download करके बताता हु, तो चलिए, शुरू करते ही इसके प्रोसेस को।
Google खोलें
“pariksha pe charcha 2023 search” करें
“mygov.in” पर क्लिक करें
” participate” पर क्लिक करें
“Login” पर क्लिक करें
“Gmail or Mobile number” टाइप करें
“opt” डालकर login कर लें
“Submit” पर क्लिक करें
“participate” पर क्लिक करें और “किसी 1 “option” को चुनें”
अब अपनी Detail को भर कर “submit” पर क्लिक करें। आइए इन उपरोक्त चरणों की स्पष्ट अब “Download Certificate” पर क्लिक कर दें।
इस सभी steps को अच्छी तरह आपको photo के माध्यम से समझते है, जिससे आप इस process को follow करके, आसानी से अपना Certificate डोनोद कर सकें।
1. Google खोलें
Certificate Download करने का प्रोसेस मोबाईल और laptop का एक ही है। इसलिए, आप मोबाइल या लैपटॉप किसी भी gadgets उपयोग कर रहे हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। तो सबसे पहले गूगल खोलें और उसमें Pariksha pe Charcha 2023 को टाइप कर दे।

2. “mygov.in” पर क्लिक करे
यहाँ आपको 1st लिंक mygov.in पर क्लिक कर देना है। जिसे आप नीचे फोटो में देख सकतें है।

3 . ” participate” पर क्लिक करें
इसके बाद आपको participate पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। अच्छी तरह समझने के लिए नीचे फोटो देख सकते है।

4. “Login” पर क्लिक करें
अब आपको “login” option पर क्लिक कर लेना है। जिसकी लोकैशन को आप नीचे फोटो में देख सकते है।

5. “Gmail or Mobile number” टाइप करें
इसके बाद आप अपना “Gmail or Mobile number” टाइप करना है। जिस पर आपको एक opt receive होगा। जिसे आप इसकी आगे की प्रोसेस को पूरा कर सके।

6. “participate” पर क्लिक करें और “किसी 1 “option” को चुनें”
अब आपको “participate” option पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

7. अपनी “Detail” को भरें
इसके बाद आपको अपनी Detail को भर कर “submit” पर क्लिक करें।

8. “Download Certificate” पर क्लिक कर दें
इन सारे seteps को फॉलो करने के बाद अब आपको “download certificate” पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद कुछ ही seconds में आपका certificate आपके mobile या laptop पर download हो जाएगा।

मुझे आशा है कि Pariksha pe Charcha 2023 Certificate Download करने की process के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं हुवी होगी, यदि आपको कुछ confusion है, तो दिए गए वीडियो को देख सकतें है। ये वीडियो आपके लिए मददगार हो सकता है।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि “pariksha pe charcha 2023 certificate download kaise kare” यह लेख आपकी प्रोसेस में मददगार साबित हुआ है। अगर आपको यह लेख पसंद आया और हमारे काम की सराहना की तो इस लेख को अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करके हमारी मदद करें।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई समस्या या confusiion हो तो बेझिझक मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने के की कोशिश करूंगा।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Loan Yojana Online क्या है