Kreditbee Loan क्या है? और आसानी से कैसे ले?

Kreditbee Loan Hindi : दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं क्रेडिटबी लोन क्या है? कैसे ले? तो इस article में आपको Kreditbee loan के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। क्रेडिटबी लोन की पूरी process और Eligibility के आपको जानने बारे में भी मिलेगा।

दोस्तों, अभी के इस कठिन दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी पैसों की दिक्कत खत्म हो इसके लिए, वो बैंक से लोन लेना चाहता है। यही बजह है की बैंक से लोन लेने का Criteria पहले से बहुत कठिन हो चुका है। और बैंक भी लोन देने के लिए सभी Records, Documents और credit score देखने के बाद ही लोन दे रहा है।

ऐसे में आपके पास ऑनलाइन लोन लेने का विकल्प भी बचता है। ऐसे में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन लोन देने का दावा करते हैं। kreditbee loan app भी उनमें से एक है।

1) क्रेडिटबी लोन क्या है?

kreditbee loan app यह दावा करता है, कि वह इंडिया का सबसे बड़ा पर्सनल लोन प्लेटफार्म है। क्रेडिटबी ऐप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सभी rule regulation को follow करता है। इसलिए, यह RBI की तरफ से भी approved है। तभी इसके 20 million से भी अधिक user इंडिया में मौजूद है।

तो आपको भी यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आप जिस प्लेटफार्म से लोन ले रहे हैं, वह क्या RBI से approved है legal है या नहीं। क्योंकि ऐसा न करने पर आपको उस प्लेटफार्म से लोन लेने के बाद पछताना पड़ सकता है।

तो kreditbee loan app इस सभी Criteria पे खरा उतरता है इसलिए आप यहां से लोन लेने के बारें में सोच सकतें हैं।

2) Kreditbee Customer Care Number : क्रेडिटबी हेल्पलाइन नंबर : क्रेडिटबी Email address :

  • क्रेडिटबी कस्टमर केयर नंबर : 080-44292200
  • email us at help@kreditbee.in

3) Kreditbee Interest Rate हिंदी : क्रेडिटबी इंट्रेस्ट रेट क्या है?

इसका इंटरेस्ट रेट 0 से लेकर 2.49 तक होता है।

4) Kreditbee Loan Details Hindi : क्रेडिटबी लोन डिटेल :

क्रेडिटबी आपको 3 तरह के loan देते हैं।

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन : Flexi Personal Loan
  • पर्सनल लोन फॉर सैलरीड : Personal Loan For Salaried
  • ऑनलाइन परचेज लोन : online purchase loan

इन तीनों प्रकार के लोन को हम आगे जाकर विस्तार से समझेंगे।

5) क्रेडिटबी लोन कैसे लें? : Kredtbee App Se Loan Kaise Le?

Kreditbee app download करने के बाद आपको सिर्फ 15 मिनट के अंदर यह पता चल जाएगा कि आप इस लोन के लिए Eligible है या नहीं, आपको लोन मिलेगा या नहीं। क्रेडिटबी एप से आप 1000 से 200000 तक का लोन अमाउंट 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक के समय तक ले सकते हैं।

6) Kreditbee Loan Online Process in Hindi : क्रेडिटबीन लोन ऑनलाइन प्रोसेस :

अब क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं। यह 100% online process होगा। आप का लोन approval के बाद यह instant आपके बैंक अकाउंट में credit कर दिया जाता है। चलिए, step के जरिये लोन लेने के प्रोसेस के बारें में समझते है।

  1. क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले kreditbee loan app को अपने mobile पर download करें।
  2. Applications download करने के बाद आप app open करें।
  3. इसके बाद आपको अपनी भाषा English और हिंदी में से एक को चुनें।
  4. इसके बाद आप अपने mobile number से इस ऐप से भेजे गए OTP को ऐप में डालकर इसे लोग इन कर लें।
  5. Kreditbee Application Login होने के बाद यह आपसे permission के बारे में पूछेगा। जिसने आपको अपने मोबाइल का access जैसे contacts, gallery, camera, microphone आदि access करने की permission को देना होगा।
  6. इसके बाद continue पर click करके आपको अपनी E mail ID को fill up करना है।
  7. इसके बाद आपको अपने Pan Card की detail को भरना है।
  8. इसके बाद आपको Basic Requirement जैसे आपका नाम, birth date आदि भरकर आगे continue पर Click करना है।
  9. इसके बाद आपको अपने area pin code number, आपका job status और Monthly Salary Amount के detail भरनी है।
  10. यह सभी process होने के बाद आपको Screen पर आपकी दी हुवी सभी detail दिखेगी। इसके बाद आपको company के term and condition को allow करके submit पर Click कर देना है।

यह सभी process के बाद kreditbee applications कुछ समय का वक्त लेगा और आपके Pan Card की detail के आधार पर आपको आपकी लोन की Eligibility के बारें में आपको बताएगा।

आपकी Eligibility को देखते हुए आपकी approval amount के बारे में आपको Screen पर बता दिया जाएगा। उस amount को आप लोन के जरिए kreditbee loan app से ले सकते है।

चलिए आप हम purpose of loan को जानते हैं, कि आप को लोन कब और क्यों लेना चाहिए।

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन : Flexi Personal Loan

यह लोन आपको तब लेना चाहिए जब आपको बहोत emergency में पैसों की जरूरत हो। इसमें आपको 50000 तक की लिमिट 1.5 interest rate पर मिलती है।

  • पर्सनल लोन फॉर सैलरीड : Personal Loan For Salaried

यह लोन Salaried Person के लिए उपलब्ध होगा और इसमें लोन की high limit 200000 तक की देखने को मिलेगी। यह लोन आप को car, bike, credit card आदि के के बिल भरने medical emergency या शादी के लिए Help करेगा। इसका interest rate महीने के 0.2% से आपको मिलेगा।

  • ऑनलाइन परचेज लोन : online purchase loan

यह लोन आपको online purchase करने के लिए Help करेगा। इसमें आपको लोन के वाउचर दिए जाएंगे और वह आप इसकी  EMI के जरिए Online चीज purchase करने के लिए कर सकते है।

यह तीन कैटेगरी के लोन क्रेडिटबी लोन एप हमें प्रोवाइड कर दे जिसके बारे में आप समझ गए होंगे।

तो अब जानते है, आपको क्रेडिटबी के जरिए ही क्यों लोन लेना चाहिए या नहीं ? : Kreditbee Reviews Hindi :

1) क्रेडिटबी लोन एप में eligibility check करने का Criteria बहुत आसान है।  आप Google और Facebook के singn up के जरिए बहुत आसानी से अपनी loan eligibility और credit limit का को पता कर सकते हैं।

2) यह 100% paper lace online process है। इसके लिए आपको बैंक में धक्के खाने की कोई जरूरत नहीं।

3) आपका लोन approval हो जाता है तो आप Instant 24 घंटे के अंदर अपने लोन को बैंक में transfer कर सकते हैं।

4) इसमें Minimal documentation process है। इसलिए, आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन मिल जाता है।

5) आप इसमें आसानीसे online kyc कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं Visit करने की जरूरत नहीं होती।

6) आपको Flexible Loan Tenors मिलता है।  यानी 62 दिनों से 15 महीनों तक आपको लोन की amount को भरने का समय मिलता है।

7) Kreditbee loan app से लोन लेने की सबसे खास बात यह है कि online loan लेने का यह RBI द्वारा aaproved सबसे Trusted Platform है। जो आपको बहोत जल्दी और कम से कम डाक्यूमेंट्स के साथ लोन provide करता है इसलिए, इसके 2 मिलियन से भी अधिक यूजर इसपर भरोसा करते है।

आपको क्रेडिटबी लोन एप से लोन क्यों लेना चाहिए :

क्योंकि आपके बहुत ही simple steps follow करके online loan लेने की प्रोसेस पूरी हो जाती है। अगर आप इस लोन के लिए eligible होते हैं, तो आप 24 घंटे के अंदर आपका loan amount आपके बैंक में transfer कर सकते हैं। आपको  repayment की जानकारी और सुविधा भी इस ऐप में  show होती है। इसके अलावा आपके लोन  संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस ऐप में मिल जाती है।

निष्कर्ष:

आप लोन लेना चाहते हैं, तो kreditbee एक अच्छा और Trusted Loan App है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय और कम से कम  Documents के साथ online kyc करके लोन ले सकते हैं।

आशा करता हूं, Kreditbee Hindi | क्रेडिटबी लोन क्या है? कैसे ले? के बारे में आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा। यदि क्रेडिटबी लोन एप से जुड़े आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment में हमें बता सकते हैं।

यदि आपके सर्कल में या जान पहचान में किसी को Instant Personal Loan की जरूरत है। तो आप यह article share करके उनकी मदद कर सकते हैं। Personal Loan, Business Loan, Gold Loan, Credit Card Bike Insurance, Car Insurance के बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें। # personal loan#gold loan#business loan#insurance

Leave a Reply