IIFL Gold Loan Hindi : आईआईएफएल गोल्ड लोन क्या है और कैसे लें? 2022

iifl Gold Loan Hindi : आईआईएफएल गोल्ड लोन 2022 क्या है? और कैसे लें। आपकी सभी प्रकार की पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए बैंक के पास तरह-तरह की loan scheme मौजूद है।

जैसे अपने personal use के लिए आप personal loan ले सकते है, कार खरीदने के लिए आप car loan ले सकते है, घर खरीदने के लिए home loan ले सकते है, bike खरीदने के लिए bike loan ले सकते है।

इस तरह हर प्रकार के लोन बैंक आपको आपकी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराती है। लेकिन कई बार इन सभी लोन की process के लिए हमारे पास इतना time नहीं होता । या फिर हमारे पास लोन लेने के लिए पूरे documents नहीं होते। जिससे हमें लोन लेने में बहोत परेशानी होती है।

उस समय आप अपने gold पर लोन ले सकते है, Gold loan एक ऐसा लोन है। जिसे लेने के लिए आपको ज्यादा समय और documents की जरूरत नहीं होती। आप बहुत ही कम समय में और कम process से अपने गोल्ड पर लोन ले सकते है।

iifl Gold Loan आपको बहुत आसानी से और कम समय में आपके गोल्ड पर लोन देता है। तो आज हम आईआईएफएल गोल्ड लोन 2022 क्या है? और कैसे लें के बारे में विस्तार से जानेंगे।

इसे भी पढ़ें >> पेटीएम से लोन कैसे लें

IIFL Gold Loan Full Form : आईआईएफएल गोल्ड लोन फुल फॉर्म इन हिंदी :

iifl का full form (India Infoline Finance Limited) इंडिया इन्फोलाइन फाइनेंस लिमिटेड है।

IIFL Gold Loan Customer Care Number :

IIFL Gold Loan Customer Care Number 1860-267-3000, 7039-050-000.

IIFL Gold Loan Hindi Requirment 2022 :

आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम से आप आपकी किसी भी Urgent पैसों की requirement के लिए अपने गोल्ड पर लोन ले सकते हैं। आपकी पैसों की Requirement चाहे कुछ भी हो सकती है।

1Medical expensesमेडिकल एक्सपेंसेस
2Home renovationहोम रिनोवेशन
3Traveling Expensesट्रैवलिंग एक्सपेंसेस
4Marriageमैरिज (शादी)
IIFL Gold Loan Hindi Requirment 2022

आपकी किसी भी प्रकार की पैसों की जरूरत के लिए आप IIFL Gold Loan Scheme के तहत लोन ले सकते हैं।

IIFL Gold Loan Eligibility Hindi : आईआईएफएल गोल्ड लोन एलिजिबिलिटी :

Eligibility की बात करें तो 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति जो Indian Citizen हो और अपने गोल्ड पर लोन लेना चाहता हो वह iifl bank gold loan के लिए apply कर सकता है।

इसे भी पढ़ें >> Personal Loan 2022 – पर्सनल लोन क्या है और कैसे लें

IIFL Gold Loan Documentation Hindi :

IIFL Gold Loan लेने के लिए कोई भी specific documents की जरूरत नहीं है। इसकी बहुत ही simple process है। आपको अपना एक simple KYC करना होगा।

जिसमें आपको अपने एक photo id और address proof की जरूरत होगी। इसके साथ आपको अपना Gold दे देना है इसके सामने आपको अपना Loan ले लेना है।

इसके अलावा आपको कोई जरुरी documents की जरूरत नहीं है। आपको अपने income proof देने की भी जरूरत नहीं है और ना ही आपको अपने गोल्ड का bill या certificate देने की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें >> SBI E Mudra Loan 2022 कैसे लें

IIFL Gold Loan Per Gram Rate Hindi : IIFLगोल्ड लोन प्रति ग्राम दर :

आप iifl gold loan की वेबसाइट पर जाकर पर gram gold amount के बारे में जान सकते हैं। यह लोन amount आपके Gold की value पर ही depend करता है। आपको अपने गोल्ड के net weight के हिसाब से लोन दिया जाता है ना कि gross weight के हिसाब से।

अगर आप की Jewelery में इसी प्रकार के stone लगे हो उन stone के weight को अलग करके सिर्फ आपके गोल्ड के net weight पर ही gold value की amountamount को दिया जाता है।

IIFL Gold Loan Hindi Value Margin :

आपको अपने गोल्ड वैल्यू के 75% margin पर loan amount मिलेगा। यानी आप जितना gold देते हैं उसकी 75% amount आपको लोन के तौर पर दी जाएगी। और बाकी 25% amount बैंक या कंपनी अपने पास रखेगी।

IIFL Gold Loan कैसे लें? : IIFL Gold Loan Hindi

आप online या offline दोनों ही तरीके से gold loan के लिए apply कर सकते हैं। offline लोन लेने के लिए आपको इनकी branch में visit करना होगा और online loan लेने के लिए online website iifl.com और Application की facility available है।

online loan लेने का simple process है, आपको इसकी  website पर जाना है। online details को fill करना है। इसके बाद कंपनी आपसे contact करेगी और इसके संबंध में जानकारी देगी। इस तरह आप online apply कर सकते हैं।

IIFL Gold Loan Rate of Interest Hindi :

iifl gold loan interest rate minimum 9.24%  to और maximum 24% है। यह रेट समय – समय पर बदलते रहते हैं। इसलिए आप जब भी लोन ले कंपनी की website पर cheak जरूर करें।

यह rate of interest आपकी लोन के आधार पर भी fix होते हैं। आप कितना लोन ले रहे हैं और कितने समय के लिए ले रहे हैं इस पर भी depend करता है। आपके लोन को देखते हुए interest rate charge किया जाएगा।

इसके अलावा gold processing fee के बारे में कंपनी ने कोई भी detail show नहीं की है। इसीलिए आप कौन सी scheme के तहत लोन ले रहे हैं इस पर भी यह depend करेगा।

IIFL Gold Loan Repayment Period Hindi : आईआईएफएल गोल्ड लोन चुकौती अवधि :

Repayment period की बात करें तो आप को maximum 11 month का repayment period मिलेगा। यानी आपको 11 महीने में अपने पूरे loan amount को interest के साथ pay करना होगा।

IIFL Gold Loan Security Hindi :

Loan security के तौर पर आप अपने loan amount के सामने जो गोल्ड कंपनी को देंगे वह कंपनी अपने locker में जमा कर लेगी।

जब तक आप अपना लोन अमाउंट कंपनी को repay नहीं करते तब तक कंपनी इस गोल्ड को अपने पास रखेगी। जब आप अपना loan amount repay कर देंगे तब आपका गोल्ड आपको वापस दे दिया जाएगा।

In case अगर आप लोन के time period में अपना loan amount repay नहीं करते, तो आपका loan period खत्म होने के बाद कंपनी आपको एक notice भेजेगी।

इस दौरान आपको 10 दिन का समय दिया जाएगा फिर भी आप 10 दिन में लोन अमाउंट को पर नहीं करते तो कंपनी आपके gold का auction कर देगी। अगर कंपनी का सारा लोन recover नहीं होता तो कंपनी आप पर case भी कर सकती है।

Conclusion :

बाजार में बहुत सारी कंपनी gold loan देती है। आईआईएफएल गोल्ड लोन IIFL Gold Loan Hindi भी उनमें से एक है। जो आपको आपके gold के बदले loan provide कराती है।

आप बिना किसी लंबी process के लोन लेना चाहते हैं तो आप IIFL online gold loan scheme के बारे में सोच सकते हैं।

आशा करता हूं, आईआईएफएल गोल्ड लोन 2022 क्या है और कैसे लें? के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी तरह समझ आई होगी। 

iifl Gold Loan Hindiके बारे में आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे Comment में लिख सकते हैं। आपके दोस्त या सर्कल में कोई अपने गोल्ड पर लोन लेना चाहता हो तो उसे आप यह article share कर सकते हैं। Personal Loan, Business Loan, Gold Loan, Credit Card Bike Insurance, Car Insurance के बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें। # personal loan#gold loan#business loan#insurance

Leave a Reply