google pay se loan kaise le| google pay loan| google pay loan apply| google pay| google pay se loan kaise le sakte hain 2022| google pay instant personal loan| google loan| how to apply google pay loan|
Google Pay Loan Kaise Le : गूगल पे यूज़ करने वालों के लिए यहां बहुत बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है। जी हां दोस्तों, अगर आप भी Google Pay यूज करते हैं, और आपको लोन की तलाश है। तो गूगल पे से आप 500000 तक का लोन ले सकते हैं।
गूगल पे ने अपने सभी यूजर्स को लोन देना शुरू कर दिया है। आप 0 % interest पर गूगल पे से लोन ले सकते हैं। आप इसके जरिए, बहुत आसानी से और कम समय में लोन ले सकते हैं, एक बार लोन अप्लाई करने के बाद आपकी एलिजिबिलिटी को देखते हुए बस कुछ ही समय में लोन की राशि आपके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
तो आप जानना चाहते हैं। मोबाइल से लोन कैसे ले या फिर Google Pay Loan Kaise Le तो आगे पढ़ते हैं रहिए। इसमें आप को गूगल पे (google pay loan hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी और आप इससे आसानी से और कम समय में लोन प्राप्त कर सकेंगे।
Google Pay Loan Review Hindi :
अगर आप सोच रहे हैं, की गूगल पे लोन क्यों दे रहा है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, गूगल पे ने कुछ finance company के साथ tie up किया है, जो कंपनी आपको google pay app के जरिए, बहुत कम interest rate में loan provide कराती है।
तो आपको, instant पैसों की जरूरत है, जैसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए, मैरिज के लिए, कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लेना चाहते हैं या फिर और कोई अन्य कारण से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आप गूगल पे के जरिये लोन अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, google pay loan kaise le की process के बारें में।
google pay loan kaise le in hindi : गूगल पे लोन कैसे ले
अगर आप पहले से गूगल पे ऐप यूज कर रहे हैं। तो आगे जानते हैं, की गूगल पे से लोन लेने का प्रोसेस क्या है। लेकिन, अभी तक जो लोग गूगल पे यूज नहीं करते और google pay app से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले Google Pay App को अपने फोन में install करना होगा।
आप Google Pay इस लिंक पर क्लिक करके app इंस्टॉल कर सकते हैं । अगर आप इस लिंक से गूगल पे इंस्टॉल करते हैं तो आपको अपने अकाउंट में 100 rs मिलेंगे। और अगर आप पहले से गूगल पे यूज करते हैं। तो प्ले स्टोर पर जाकर जरूर अपने ऐप को अपडेट कर लीजिए। Personal Loan, Business Loan, Gold Loan, Credit Card Bike Insurance, Car Insurance के बारे में अधिक जानकारी यहाँ पढ़ें। #personal loan#gold loan#business loan#insurance
Google Pay App | Click Here
अगर आप न्यू यूजर है, तो आपको इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1 :
Google Pay App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
Step 2 :
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से एप्स को लॉगइन करें। लॉगइन करते समय वही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।
Step 3 :
log in होने के बाद आपको इस पेज पर नीचे की तरफ कुछ फाइनेंस कंपनियां शो होंगी। जैसे..
google pay इन सभी finance company के जरिए, आपको कम interest rate में लोन प्रोवाइड कराती है। कुछ फाइनेंस कंपनी आपको 0% interest rate पर लोन देती है, तो कुछ कंपनी आपसे कुछ interest rate charge करती है।
तो आपको कोई electronic product परचेज करना हो। तो ZestMoney 6 महीने तक 0% interest rate में आपको लोन देती है। लेकिन 6 महीने से अधिक की लोन पर यह आपको कुछ परसेंट चार्ज कर दिए।
ZestMoney आपको सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ही लोन नहीं देती। बल्कि आप इसके जरिए 200000 तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। ZestMoney से लोन रहने के लिए आपको सबसे पहले इसका केवाईसी कंप्लीट करना होगा। जो आप कुछ भी सिंपल स्टेप में आसानी से पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल फील करके कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि जेस्ट मनी आपको 200000 तक का ही लोन देता है। यह आपकी एलिजिबिलिटी और सिबिल स्कोर को चेक करके आपकी क्रेडिट लिमिट को तय करता है। आपकी एलिजिबिलिटी को चेक करके यह आपको 10,000 से लेकर 200000 तक का लोन दे सकता है।
इसके अलावा आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो गूगल ऐप के जरिए, आप CASHe और MOney View फाइनेंस कंपनी से 500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। ये दोनों ही फाइनेंस कंपनियां आपको इमरजेंसी पर्सनल लोन प्रोवाइड कराती है।
इन फाइनेंस कंपनी के जरिए, एक करोड़ से अधिक की हजार यहां से लोन ले चुके हैं। यह फाइनेंस कंपनियां भी आपकी एलिजिबिलिटी को देखते हुए आपकी क्रेडिट लिमिट को तय करके लोन देती है। जो आप google pay loan emi के जरिए, Repay कर सकते हैं।
Google Pay Loan Kaise Le और कैसे अप्लाई करें :
आइए जानते हैं, Money View फाइनेंस कंपनी के जरिए लोन लेने की प्रोसेस क्या है?
1. पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करना होगा।
2. आपकी एलिजिबिलिटी को देखते हुए आपको एक लोन अमाउंट ऑफर होगा।
3. लोन ऑफर मिलने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
4. एग्रीमेंट पूरा होने के बाद आपको अपनी लोन अमाउंट मिल जाएगी।
इसके अलावा, आप CASHe फाइनेंस कंपनी से भी लोन ले सकते हैं। CASHe आपको आपकी एलिजिबिलिटी और क्रेडिट स्कोर के आधार पर 200000 तक का लोन प्रोवाइड करती है। इसे भी आप कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करके इंसटेंट लोन अप्लाई कर के लोन ले सकते हैं ।
इसके अलावा भी, गूगल पर मैं आपको कुछ पार्टनर फाइनेंस कंपनियां शो होगी जो आपको आपके लोन की रिक्वायरमेंट के हिसाब से Amazon या Flipkart जैसी e-commerce company से online product खरीदने के लिए लोन देती है।
निष्कर्ष :
तो इस तरह आप Google Pay App से लोन ले सकते हैं। यहां आपको गूगल पर लोन नहीं देता लेकिन, गूगल पे ने जिन भी फाइनेंस कंपनियों के साथ tie up किया है। वह कंपनी आपको लोन देती है। तो Google Pay ने जिन भी कंपनियों के साथ tie up किया है वह बहुत ही Trusted Company है। तो आप अपनी requirement के हिसाब से बेझिझक जहां से लोन ले सकते हैं।
आपको अगर इंस्टेंट पैसों की जरूरत है तो आप गूगल पे के जरिए लोन अप्लाई करें। और अगर आप अभी तक गूगल पे ऐप यूज नहीं करते। तो अब भी इसे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के जरिए इंस्टॉल करें। और अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को लिंक करके इसके फायदों का लाभ उठाएं। यह भरोसेमंद ऐप हाथ की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रोसेस को बहुत इजी बना देगा।
आशा करता हूं, Google Pay Loan Kaise Le लेख के जरिए, आपको लोन लेने की प्रोसेस के बारे में अच्छी तरह समझ आया होगा। और आप इस से लोन लेकर आपकी पैसों की जरूरत पूरी होगी। यदि, इस लेख से संबंधित आपको कोई कंफ्यूजन हो, या कोई सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट्स में हमें जरूर बताएं। हम आपकी उस समस्या का समाधान जरूर करेंगे।