Cibil Score क्या है? और कैसे बढ़ाएं ? : आपको जब भी पैसे की जरूरत पड़ती है और आप बैंक से या फिर किसी online platform से loan लेना चाहते हैं तब आपका सिबिल स्कोर (credit score) चेक किया जाता है।
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है, तो आपको तुरंत लोन दे दिया जाता है। सिबिल स्कोर क्रेडिट कार्ड के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। यानी कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है । तो आपको Credit Card भी आसानी से मिल जाता है।
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है, तो आपको बैंक से लोन लेने में या Credit Card मिलने में बहुत परेशानी हो सकती है, या यूं कहें तो मिलता ही नहीं है।
तो आज में आपको Cibil Score क्या है? और खराब सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दूंगा। जिससे आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी जानने के बाद future में लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आपको online loan या offline loan किसी भी बैंक से लोन आसानी से मिल सकें।
सिबिल फुल फार्म क्या है : CIBIL full form :
क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड : Credit Information Bureau (India) Limited
Cibil Score होता क्या है? :
सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर एक ही होता है। तो चलिए जानते है Cibil Score क्या है? credit Score किसी performance की तरह होता है।
चलिए इसे यूँ समझते हैं, जब भी आप कोई गेम खेलते हैं और उसमें जब आप अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उसमें आपका उस गेम में Score अच्छा होता है। Cibil Score भी कुछ इसी तरह काम करता है।
इसी तरह Finance में आप जब भी Credit Card या online product EMI पर खरीदते हैं, या किसी बैंक से लोन लेते हैं। तो जब आप उसका EMI payment जब टाइम पर पर करते हैं । तो आपका एक Score बनता है इसे ही CIBIL Score कहते हैं। तो अब आप जान चुके होंगे Cibil Score क्या है?
जब भी आप अपनी EMI payment को समय पर भरते हैं । तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा बनता है और जब आप समय पर EMI का payment नहीं करते हैं । तब आपका CIBIL Score खराब बनता है।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ? : Cibil Score Check Online in Hindi :
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिलेंगे। लेकिन मैं आपको पैसा बाजार एप्लीकेशन की मदद से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें के बारे में बताऊंगा। इनको स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने सिबिल स्कोर को चेक कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
Steps :
- Paisa bazaar application को download कर लीजिए।
- Application open करने के बाद अपना mobile number डाल दीजिए। नंबर सालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP send होगा। उसे डालकर spplication को login कर लीजिये।
- Login होने के बाद credit report पर click कर दीजिए।
- इसके बाद आप अपना gender, अपना पूरा नाम और date of birth, Pin Code और City का नाम भर दीजिए। इसके बाद continue पर click कर दीजिए।
- इसके बाद अपना Pan Card की detail और E mail ID भरकर terms of condition पर click करके gate credit score पर click कर दीजिए। इसके बाद आपका CIBIL Score आपकी Screen पर show होगा।
- अब तक जो आपका सिबिल स्कोर है वो कैसे बना है । वो जानने के लिए आप check credit factors पर click करेंगे। जहां आपको आपकी पूरी Details show होगी।
Payment history
Payment history में आपके Credit Card का bill या emi आपने कब भरे है यह details Show होंगी।
credit card utilization
यहाँ आपको अपने credit card की history show होगी।
Age of credit history
यहां कितने साल से क्रेडिट कार्ड आपके पास है, और आप कितने साल से लोन भर रहे हैं । इसकी details show होगी।
इसके बाद, आप detail report पर click करेंगे। तो आपके पास कितने Credit Card है और उनमें कितने active है और उस के missed payment के बारे में भी पूरी जानकारी आप देख सकेंगे।
आप अपनी इस report को download भी कर सकते हैं। यहां आपको आपकी civil report show होगी।
यह एक तरीका है अपना cibil score check और download करने का और आप यहां बिल्कुल Free में अपना cibil score check कर सकते हैं और download भी कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर कैसे बनाये ? :
आपको अपना CIBIL Score बनाने के लिए Credit Card लेना होगा, या फिर Loan लेना होगा । जब आप कोई Loan लेते हैं तो उसका payment pay करने के रिकॉर्ड पर ही आपका सिबिल स्कोर बनेगा।
इसका सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने बैंक अकाउंट से पैसों का लेनदेन अधिक करिए । जिससे आपको आपका बैंक बिना किसी CIBIL Score के credit card provide करेगा।
इनमें से ICICI Bank और HDFC bank ऐसे जो आपको account opening करते समय ही Credit Card देते हैं। अब आप इस Credit Card के जरिए पैसे खर्च करिए और time to time इसका payment करिए।
तो यह बहुत अच्छा तरीका है,Credit Card क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपने सिबिल स्कोर को बना सकते हैं। जब आपका एक अच्छा CIBIL Score बन जाता है। तो आप किसी भी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड Credit Card आसानी से ले सकते हैं।
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए :
किसी भी बैंक से या online app से लोन लेने के लिए कम से कम आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है । तो State Bank Of India से 750 CIBIL Score के आधार पर आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
State Bank से Credit Card लेने के लिए आप Online भी apply कर सकते हैं । या किसी Metro station या mall में भी sbi credit card Agent आपको मिल जाते हैं।
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए : क्रेडिट स्कोर में सुधार कैसे करें?
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है, तो भी आप अपने सिबिल स्कोर स्कोर फिर से अच्छा बना सकते हैं। सिबिल स्कोर हर महीने Update होता है । तो ऐसा नहीं है, कि आपका अगर सिबिल स्कोर खराब हो गया हो तो आपसे फिर से उसे अच्छा नहीं बना सकते।
अपना सिबिल स्कोर अच्छा करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड पर लोन लीजिए और समय पर payment करके फिर से अपना सिबिल स्कोर अच्छा कीजिए। सिबिल स्कोर हर महीने Update होता है। तो आप हर महीने अपने CIBIL Score Report को अपने record के लिए download कीजिए।
बहुत सारे ऐसे Applications और Website है, जिस में आप free में अपने CIBIL Score को cheak और report को download कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
तो आप भी अपने CIBIL Score को online check करें, और अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है । तो आप इस तरह उसे फिर से अच्छा बना सकते हैं। इससे आपको future में लोन लेने में आसानी होगी और आप Online या offline किसी भी Platform से लोन ले सकेंगे।
आशा करता हूं, अब अब आप समझ चुके होंगे कि Cibil Score क्या है? और कैसे बढ़ाएं ? और अपने मोबाइल पर आप इसे कैसे check कर सकते हैं। और खराब cibil score को कैसे बढ़ाते हैं।
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। Loan और Finance से जुड़ी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में जानने के लिए हमारी वेबसाइट Hindiplant से जुड़े रहे। धन्यवाद।