ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे | Benefits of Glycerin and Rose Water in Hindi

सर्दियों तथा गर्मियों में कई लोगो को त्वचा से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शायद आप भी यह परेशानी से गुजरे होंगे। ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण बदलते मौसम में आपकी त्वचा की इन परेशानियों को ख़त्म कर सकता है। 

जी हाँ दोस्तों, गर्मियों में कई लोग अपनी ऑइली त्वचा के लिए परेशान होते है, तो सर्दियों में कईयों को त्वचा के रूखेपन की समस्यां सताती है। मगर ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग सालो से सौंदर्य निखारने में होता आया है। किंतु सभी ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे के बारें में नहीं जानते। 

या यूँ कहूं, तो बहोत से लोगों को इसके बारें में जानकारी ही नहीं है। तो इस लेख में आपको ग्लिसरीन और गुलाब जल के विषय में बहोत ही उपयोगी जानकारी प्राप्त होने वाली है। 

यदि आपको भी त्वचा संबंधी समस्या है आओर अपनी त्वचा को सवस्थ और खूबसूरत बनाना चाहते है, तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू करते है।  

गुलाब जल एंड ग्लिसरीन के फायदे :

ग्लिसरीन और गुलाब जल दोनों ही अपने आप में सौंदर्य निखारने में बहोत उपयोगी है। मगर  इन दोनों को मिलाने पर इसके फायदे कई हद तक बढ़ जाते है। 

यह मिश्रण आपकी त्वचा को निखारने, जवान बनाए रखने के साथ खील-मुहांसे दूर करने और त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने में भी उतने ही फायदेमंद है। 

ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग कई प्रकार के सौन्दर्य प्रसाधन बनाने में किया जाता है। क्यों की इन दोनों का मिश्रण आपकी कई प्रकार की त्वचा से संबंधित परेशानियों को ख़त्म करने में फायदेमंद है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने के फायदे  | Benefits of Glycerin and Rose Water In Hindi

इसके अच्छे परिणाम के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल की बराबर मात्रा को मिलाकर इसका प्रयोग करें। 

१) गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर चहेरे की त्वचा पर  धीरे धीरे रोजाना ५ से ७ मिनट मसाज करने से सुखी ( शुष्क ) त्वचा निखारने में मदद मिलती है। फायदे के लिए रात को सोने से पहले इस प्रयोग को करना चाहिए। 

२) हफ्ते में २ बार इस मिश्रण को त्वचा  पर लगाने से त्वचा की कोशिकाओं में नहीं जान आने लगती है और त्वचा स्वस्थ होने लगती है। 

३) ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण त्वचा के रोम की सफाई करने में फायदेमंद है। यह  मिश्रण त्वचा के रोम छिद्रों में जमने वाले मेल को बाहर करता है। 

४) गुलाब जल और ग्लिसरीन में मौजूद एंटी एजिंग गुण चहेरे पर लगाने से चहेरे का ब्लड सेर्कुलशन बढ़ता है यह चहेरे की झुर्रियों को कम करके में मदद करता है। इससे चहेरा सुंदर और जवान दिखने लगता है। 

५) ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग त्वचा के ढीलेपन और रूखेपन क दूर करने में काफी फायदेमद है। 

६) यह आपकी  त्वचा पर प्राक्रुतिक निखार लाने में भी मदद करता है। 

७) यह चहेरे के दाग-धब्बे दूर करने में भी बहोत फायदेमंद है। 

८) त्वचा को नेचुरल और आकर्षक दिखने में यह मदद करता  है। 

९) मेकअप करने से पहले और मेकअप उतारने में ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए। क्यों की यह मेकअप से होने वाली परेशानियों को दूर रखने में मदद करता है। 

१०) यह मिश्रण त्वचा को साफ़ रखने और खील-मुहासों से भी त्वचा को बचाने में फायदेमंद है। 

यदि आप ग्लिसरीन और गुलाब जल के अच्छे परिणाम पाना चाहते हो तो इसका प्रयोग हफ्ते में ४ से ५ बार जरूर करें। 

यह प्रयोग रात को सोने से पहले करें क्यों की ग्लिसरीन और गुलाब जल के एंटी एजिंग गुण दिन के मुकाबले रात में अधिक असरदार साबित होते है। 

निष्कर्ष :

ग्लिसरीन और गुलाब जल की सही जानकारी और उपयोग आपकी त्वचा के लिए बहोत फायदेमंद है। यदि इसका नियमित सही प्रयोग किया जाए तो यह आपकी त्वचा में होनेवाली कई समस्याएं आपसे दूर ही नहीं बल्कि ख़त्म भी कर सकता है। 

उम्मीद है, इस लेख में  ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे के बारें में दी गयी जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी साबित होगी। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी जरुरत मंद के के साथ Share जरूर करें। 

संबंधी विषय :

विटामिन E और गुलाब जल के फायदे

Leave a Reply