जो लोग त्वचा संबंधी समस्या झेल रहे है और अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए एलोवेरा से दाग-धब्बे कैसे हटाए के बारे में जानना चाहते है, तो आप सही जगह पर है।
जिनके पास अपनी त्वचा की देखबाल के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिलता, और एलोवेरा से दाग-धब्बे दूर कर अपनी त्वचा को सुंदर और बेदाग बनाना चाहते है, उनके लिए ये पोस्ट बहुत उपयोगी होने वाली है।
मेने भी इस उपचार की मदद से कुछ ही दिनों में अपनी त्वचा में फर्क महसूस किया है। ये उपचार आपके लिए भी उतना ही फायदेमंद होगा,जितना की मुजे और इस प्रयोग को करने वालों को हुवा है।
दिन में बस कुछ ही मिनटों में आप इस घरेलू उपाय की मदद से अपनी त्वचा में निखार लाने के साथ त्वचा से दाग-धब्बे दूर कर सकतें है। तो चलिए जानते है, इस लेख में एलोवेरा से दाग-धब्बे कैसे हटाए।
एलोवेरा से दाग-धब्बे कैसे हटाए
अगर आप अपने जीवन में काफी व्यस्त है और आपके पास समय की कमी है, तो आप रोजाना रात में सोने से पहले कुछ ही मिनटों में इस घरेलू उपचार को करेंगे तो आपकी त्वचा बेदाग होने से साथ-साथ आपकी त्वचा की और भी कई सारी समस्या दूर होगी। और आपकी त्वचा खूबसूरत और चमकदार होगी।
सभी जानते है, एलोवेरा जेल त्वचा के लैये बेहद फायदेमंद और असरदार माना जाता है। इसका उपयोग त्वचा का कई सारे ब्यूटी प्रोडक्टस बनाने में होता आया है। तो आईए जानते है, आप आसानी से एलोवेरा का उपयोग करके त्वचा से कैडे दाग-धब्बे हटा सकते है।
एलोवेरा में विटामिन E, विटामिन C ऊर बीटा कारोटिन होता है। जो त्वचा को मोशचराइज करता है। इसके अलावा इसमें एंटी ऐजिंग प्रॉपर्टी होती है जो त्वचा की झुर्रियों को कम करके त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद करती है।
इसमें मौजूद गुण त्वचा को क्लीन करने का काम भी करती है। इसके अलावा ये त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ-साथ त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने का भी काम करता है। तो इस प्रयोग को रात को सोने से पहेले करे।
- सबसे पहेले एलोवेरा के 4 इंच जीतने भाग को काट कर उसका जेल निकाल लें।
- इसके बाद विटामिन e केपसूल का जेल निकाल कर एलोवेरा जेल में मिला लें।
- इसके बाद इस मिश्रण को अपने चहेरे पर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से लगाएं।
- 2 मिनट तक रहने दें और साफ कपड़े से चेहरे को अच्छी तरह सा कर लें।
- रात भर चेहरे को बिना धोए रहने दें। उर सुबह उठकर ठंडे पनि से अपने चेहरे को धो लें।
इस तरह आप दिन में 2 मिनट इस घरेलू प्योंग को करके अपनी त्वचा को सुंदर, बेदाग और चमकदार बना सकते है। इसके लिए, आप ऊपर दिए उपचार को कर सकते है। अगर आपको इस उपचार को करनें में समझ नहीं या रहा हो, तो आप इस विडिओ को देख कर भी इस परोग को कर सकते है। ये विडिओ आपको इन स्टेप्स को समझने में हेल्प करेगा।
FAQ
Q-1:एलोवेरा से दाग धब्बे कैसे मिटाएं?
सबसे पहेले एलोवेरा के 4 इंच जीतने भाग को काट कर उसका जेल निकाल लें।
इसके बाद विटामिन e केपसूल का जेल निकाल कर एलोवेरा जेल में मिला लें।
इसके बाद इस मिश्रण को अपने चहेरे पर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से लगाएं।
2 मिनट तक रहने दें और साफ कपड़े से चेहरे को अच्छी तरह सा कर लें।
रात भर चेहरे को बिना धोए रहने दें। उर सुबह उठकर ठंडे पनि से अपने चेहरे को धो लें।
Q-2:एलोवेरा को काले धब्बे हटाने में कितना समय लगता है?
ये आपकी skin और आपके डार्क स्पोर्ट्स पर निर्भर करता है। यदि आपके चेहरे के निशान बहुत ही कम है, तो ये आपको 1 या फिर 2 बार में ही अपना असर दिखाकर काले धब्बे को हल्का या गायब कर देगा। लेकिन यदि आपके धब्बे गहरे है तो इसे दूर होने में कुछ दिनों या हफ्तों का भी वक्त लग सकता है।
Q-3: क्या एलोवेरा से दाग धब्बे गायब हो सकते हैं?
जी हाँ, एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका उपयोग कई सारे ब्यूटी प्रोडक्टस बनाने में होता है। जो आपकी कई प्रकार की त्वचा से संबंधी समस्या को दूर कर सकता है।
Q-4:1 दिन में दाग धब्बे कैसे हटाए?
अगर आप किसी किसी शादी या फंगक्शन में जाना चाहते है और 1 दिन में अपने चेहरे से दाग-धब्बे हटाना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। ये आपको समस्या कुछ हद तक जरूर काम कर सकता है।
आशा करता हूँ, एलोवेरा से दाग-धब्बे कैसे हटाए पोस्ट को पढ़ने और उसका उपयोग करने के बाद ये आपकी त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाने में मदद करगा। इसके अच्छे लाभ के लिए इस उपचार को 30 दिनों तक जरूर करें। आप चाहे तो इसे अपने दिन और समय के मुताबिक भी कर सकतें है।
इस पोस्ट से संबंधी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट्स में हमसे पुच सकतें है। में अवश्य ही आपक्व सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा। अगर आपको इस प्रयोग से किसी भी प्रकार का लाभ हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमारी मदद जरूर करें।